पुलिस कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट बाइक संख्या UK 14TA 7060 में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद तथा सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) हैं। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दोनों शव निकालकर पंचनामा हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाए गए हैं। बताया जाता है कि बदरीनाथ धाम के दर्शन कर ऋषिकेश लौटते वक्त अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। मृतकों के शव जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर निकाले गए।