चमोली/देहरादून। चमोली मे हुए सड़क हादसे मे दो लोगों की जान चली गयी। हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवली बगड़ के पास हुआ जहाँ एक बोलेरो खाई मे गिर गयी। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। लेकिन दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों शवों को खाई से निकाला गया।
पुलिस के अनुसार मासों गांव के दो लोग अपने गांव से कर्णप्रयाग की ओर आ रहे थे। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवलीबगड़ के पास वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे की खबर स्थानीय लोगों को मिली वे दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के साथ शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जयकृत और अरविंद पुत्र जसपाल के रूप में हुई है। दोनों युवक नंदप्रयाग के मासों गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दोनों के परिजनों को सूचित किया गया है। वाहन दुर्घटना के कारणों का पुलिस पता लग रही है।