देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करायेगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को जांच के आदेश कर दिये हैं।
गौरतलब है कि सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे में 9 ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी और रेस्क्यू ओपरशन के दौरान 13 ट्रैकर्स को बचा लिया गया। इस 22 सदस्यीय दल को 7 जून को वापस लौटना था। लेकिन इस बीच खराब मौसम के कारण ट्रैकर्स को जान गंवानी पड़ी। अधिकतर ट्रैकर्स कर्नाटक के निवासी थे।