पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा, बहू ने दी हत्यारो को सुपारी, 4 गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र मे महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बहू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि बुधवार को जगदेव सिंह पुत्र हरजीत सिंह, निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी, डोईवाला द्वारा कोतवाली मे दी तहरीर मे बताया गया कि उनकी  माँ  श्रीमती कुलदीप कौर उम्र- 55 वर्ष, जो घर के आँगन मे सो रही थी, की उन्ही की दुकान पर काम करने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू तथा 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोटकर हत्या कर दी गयी है।

जांच मे जुटी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप  घटना को अजांम देने वाले आरोपियों आवेश अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शेर अली उम्र 20 वर्ष, सोनू पुत्र कृष्णपाल उम्र 18 वर्ष, राहुल पुत्र अशोक उम्र 18 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को जनपद हरिद्वार ग्राम बसेडी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि मृतका कुलदीप कौर की पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी उम्र 24 वर्ष पत्नी जगदेव सिंह निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा अपनी सास की हत्या करने हेतु उन्हें सुपारी (कान्ट्रेक्ट किलिंग) दी गयी थी, जिस पर  ज्योति उर्फ डिम्पी को उसके आवास फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी आवेश अंसारी उर्फ छोटू द्वारा बताया कि वह पिछले 6-7 महीने से जगदेव सिंह की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता है तथा वह जगदेव सिंह के घर पर ही रहता है। जगदेव सिंह की पत्नी ज्योति उर्फ डिम्पी को उसने धर्म बहन बनाया था। मृतका श्रीमती कुलदीप कौर द्वारा अपनी पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी को लगातार प्रताडित किया जाता था तथा उसे भी कुलदीप कौर परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर ज्योति उर्फ डिम्पी ने अपनी सास कुलदीप कौर को जान से मारने के लिये अभियुक्त आवेश अंसारी को 01 लाख रूपये देना तय किया और आवेश ने अपने ही गाँव के दो लडके सोनू तथा राहुल के साथ मिलकर उनसे 10-10 हजार रू0 तय कर ज्योति उर्फ डिम्पी के साथ मिलकर कुलदीप कौर को मारने की योजना बनायी।

आरोपी आवेश अंसारी अपने साथी सोनू तथा राहुल के साथ जगदेव सिंह के घर गया, जहां ज्योति उर्फ डिम्पी ने उनको सहयोग दिया तथा आंगन मे सो रही कुलदीप कौर का तकिया से मुंह दबाया और उसके अजेत होने तथा अन्य लोगो के उठने पर आरोपी मौके से फरार हो गये।

पुलिस टीम
01- प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद सिंह गुसाई
02- व0उ0नि0 दीपक सिंह रावत
03- उ0नि0 देवेश खुगसाल
04- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
05- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
06- कानि0 हँसराज सिंह
07- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *