पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बागेश्वर(गोविंद मेहता) जिला मुख्यालय के भागीरथी नाले में एक लावारिश नवजात बच्ची के गदेरे में मृत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। भागीरथी गदेरे में सुबह किसी व्यक्ति को गदेरे में एक नवजात बच्ची के मृत हालत में नाले में गिरा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच। पुलिस ने मौके से नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वही अचानक गदेरे में क्यों खुले में नवजात बच्ची के शव को क्यों फेंका गया उसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जो कि पुलिस जांच के बाद ही सुलझ सकते हैं। महिला के गर्भवती होने से बच्चा जन्मे जाने तक स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग द्वारा इसका पूरा विवरण रखा जाता है, तो ऐसे में पुलिस द्वारा अब मृत बच्ची की मौत की पहेली को सुलझाने मे कुछ मदद मिलेगी। मृत बच्ची की नाभि नाल भी नही कटी हुई है।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल के समीप ही शवों को दफनाया जाता है। सम्भावना जताई जा रही है कि लगातार बिगड़ते मौसम के चलते बच्ची के शव को ठीक से नही दफनाया गया हो, जिस कारण नाले में बहने से शव खुले में आ गया हो। ऐसे में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। वही घटना के बाद लोगों द्वारा अलग अलग तरह की आपसी प्रतिक्रियाएं दी जाने लगी है।