देहरादून। राजपुर पुलिस ने रेप के आरोप में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
2 मार्च को एक युवती निवासी राजेश्वर नगर निकट आइटी पार्क देहरादून द्वारा थाना राजपुर में एक तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि मेरी छोटी बहन के साथ मॉडलिंग में कार्यरत एक व्यक्ति शोएब अहमद पुत्र लियाकत अली निवासी सड़क दूधली देहरादून रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर से 2018 में मेरी जान पहचान हुई थी। जिस कारण शोएब का मेरे घर देहरादून आना जाना शुरु हो गया था और उसने मुझसे कहा कि वह मुझे पसन्द करता है और मुझसे निकाह करना चाहता है। मुझसे नजदिकीया बढानी शुरु कर दी उसने मुझे अपने घर वालो से मिलवाया और विश्वास दिलाया कि निकाह से उसके घर वालों को कोई आपति नही है । वह देहरादून में अकेली रहती है। 14 दिसंबर 2021 को शोएब मेरे घर आया और शोएब वही रुक गया। शोएब ने शादी करने का भरोसा देते हुये रात में जबरदस्ती मेरे कमरे में आकर मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध जोर जबरदस्ती से शारिरिक सम्बन्ध बनाया, किन्तु उसके बाद शोएब ने कार की डिमाण्ड करते हुये शादी से मना कर दिया । पीड़िता के घर वालों ने शोएब व उसके परिवार से कई बार शादी करने की बात की तो वे लोग धमकी देने लगे तथा पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे। पीडिता द्वारा दी गयी इस तहरीर के आधार पर थाना राजपुर ने दुराचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था । आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया है । वांछित आरोपी शोएब पुत्र लियाकत अली को आज गिरफ्तार कर लिया गया।