देहरादून। बिल्डर सत्येंद्र साहनी आत्महत्या मामले में पुलिस आज साक्ष्य ढूंढने के लिए गुप्ता बंधुओं के आवास पहुंची।
केस में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में बढाई गयी धारा 385/420 भादवि के सम्बन्ध में विवेचक द्वारा गुप्ता बन्धुओं के आवास से साक्ष्य इकट्ठा करने की कार्यवाही की जा रही है। जांच टीम गुप्ता बन्धुओं के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ले रही है। वहीं आवास पर नियुक्त कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 24 मई को रनबीर सिंह साहनी द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनके पिता सतेन्द्र सिंह साहनी को अनिल गुप्ता एवं अजय गुप्ता द्वारा डरा धमकाकर आत्महत्या करने विषयक दी गयी तथा साथ में मूल सुसाइड नोट भी दिया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा: 385, 420 की बढोतरी की गई थी। आज विवेचक द्वारा डालनवाला स्थित अजय गुप्ता के आवास से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आवास में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को चेक किया और विवेचना हेतु कब्जे मे लेने की तैयारी की जा रही है। वहीं आवास में नियुक्त कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए जा रहे है।
पुलिस अब इस मामले में दस्तावेजों को जुटाने में जुट गई है। गुप्ता बधुओं की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद कोर्ट में उनके द्वारा जमानत याचिका भी लगाई गई. जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। इस प्रकरण को लेकर दो ऑडियो रिकॉर्डिंग के भी वायरल होने की बात सामने आई है।