कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार व जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार द्वारा बिजली की दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी के खिलाफ अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से बिजली की दरों में हुई बढोत्तरी को तत्काल वापिस लेने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी कर पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से प्रदेश के आम जनमानस में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने सरकार से जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जन विरोधी एवं गरीब विरोधी नीति का व्यापक रूप से विरोध करेगी।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी प्रवीन रावत, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ धीरेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस विजय रावत, प्रदेश महामंत्री सैनिक प्रकोष्ठ सुदर्शन रावत, प्रदेश महामंत्री बृजपाल सिंह नेगी, राजेंद्र असवाल, सुनील सेमवाल, राकेश शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, लता देवी व ज्योति देवी आदि मौजूद रहे।