श्रीनगर/देहरादून। गढ़वाल के पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में बेटी के विवाह आयोजन की खुशियाँ उस समय काफूर हो गयी जब हाथों पर मेहंदी लगी दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। युवती का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.
शादी समारोह युवती के जीजा के गांव में हो रहा था. लेकिन मेहंदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई.। दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
तहरीर में ग्रामीण ने जीजा ने बताया कि उसकी साली का शादी समारोह मेरे घर में आयोजित हो रहा था। बीते सोमवार रात साली की मेहंदी की रस्म संपन्न हुई थी। सभी परिजन और रिश्तेदार गांव पहुंच चुके हैं। मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है। आसपास खोजबीन तो वह कहीं नहीं मिली। फोन भी स्विच ऑफ आया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी। वर पक्ष को भी जानकारी दे दी गयी है।