
कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद) जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत निलंबित चल रहे सिपाही ने चौकी प्रभारी पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना लक्ष्मण झूला की जल पुलिस में तैनात सिपाही अनुराग पाल को लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने के कारण लंबे समय से निलंबित चल रहा था। बीते मंगलवार की दोपहर आरोपित सिपाही अनुराग पाल रामझूला चौकी पहुंचकर प्रभारी उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार के साथ विवाद करने लगा। चौकी इंचार्ज द्वारा डांटने पर आरोपित सिपाही ने तैश में आकर अपने साथ लाए फरसे से अचानक चौकी इंचार्ज पंवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ खड़े अन्य सिपाहियों ने बीचबचाव पर आरोपित सिपाही को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के मुताबिक आरोपी सिपाही के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आज आरोपित सिपाही अनुराग पाल को न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया गया है। आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्यवाई भी की जा रही है।