देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोस सीटों पर 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 की अपेक्षा इस बार अब तक मत प्रतिशत मे एक प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई। 2019 मे यह औसत -36 प्रतिशत था।
विभिन्न सीटों पर मत प्रतिशत
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60