देहरादून। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी पूर्व जिप अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा ने भाजपा को समर्थन की अपील की है। शोसल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लंबी सेवा करने के बाद उन्होंने मार्च में इस्तीफा दे दिया था। वह मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित है। उन्हें अहसास हुआ कि राष्ट्रहित के लिए मोदी ही सर्वोपरि है। उन्होंने पौडी से अनिल बलूनी सहित पाँचों सासद प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान की अपील की।
गौरतलब है कि पाखरो टाइगर सफारी मामले मे फंसे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा भी ईडी जांच मे फंसी है। ईडी हरक के घर पर छापा मारने के बाद लक्ष्मी राणा के बैंक लाकर से गहने व अन्य दस्तावेज भी बरामद कर चुकी है। लक्ष्मी राणा और अनुकृति कांग्रेस छोड़ चुकी है। अनुकृति भी भाजपा के पक्ष मे समर्थन जता चुकी है।
हरिद्वार से दावेदारी कर रहे हरक सिंह भी ईडी के छापों के बाद शांत मुद्रा मे हैं। अभी तक वह चुनाव प्रचार से दूरी बनाये हुए है। हालांकि उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में भी था और उन्हें उड़ीसा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी थी।