देहरादून। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से आज एक डराने वाली खबर सामने आयी है। नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद मे हमलावर भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र मे दहशत का माहौल है।
डेरे के सेवादारों के अनुसार गुरुवार सुबह बाइक से दो बदमाशों ने उस वक्त डेरा प्रमुख पर घात लगाकर हमला किया जब वह सुबह टहलने के लिए निकले था। गोली लगने से ही वह जमीन पर गिर गए। फिर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। डेरे के लोग घायल तरसेम सिंह को अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद हैं।
नानकमत्ता गुरुदारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह राज्य मे एक नामी चेहरे थे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। जिस बाइक से पहुंचे थे, उस पर पीछे एक बैग बंधा था।