पौड़ी लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने किया नामांकन, उमड़ा जन सैलाव – News Debate

पौड़ी लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने किया नामांकन, उमड़ा जन सैलाव

पौडी(चंद्रपाल सिंह चंद) कांग्रेस के पौड़ी लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज नामांकन कर दिया है। नामांकन के मौके पर गोदियाल के समर्थन मे जन सैलाव उमड़ पड़ा। खचाखच भरे रामलीला ग्राउंड मे गोदियाल ने भाजपा की नीतियों और प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला। गोदियाल ने गढ़वाली मे दिये भाषण मे क्षेत्रीय तथा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्टारक प्रचारकों को बुला कर चुनाव नहीं जीता जाता। कहा कि जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है और उन्हीं के आर्शीवाद से वे चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी को लेकर भाजपा की चुप्पी आश्चर्यजनक रही। दो बार उत्तराखंड आ चुके पीएम मोदी अंकिता भंडारी मुद्दे पर मौन रहे। स्मृति ईरानी की चुप्पी को लेकर भी गोदियाल समेत अन्य वक्ताओं ने भाजपा की खासी घेरेबंदी की। उन्होंने कहा कि वह अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर कोशिश करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने पहाड़ के मर्म को छूते हुए कहा कि कांग्रेस का शासन आने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर फ़ौज की रेगुलर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहाड़ के युवाओं के रोजगार का प्रमुख आधार फौज की रेगुलर भर्ती को भी भाजपा ने बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि फौज की रेगुलर भर्ती नहीं होने पर 20 साल बाद पहाड़ में रिटायर सूबेदार,हवलदार व ऑनरेरी कैप्टेन नहीं मिलेंगे। कांग्रेस के ही शासन में पहाड़ के युवाओं के लिए फौज की नौकरी बेहतर विकल्प होता था। कांग्रेस प्रत्याशी ने सीडीएस विपिन रावत की दुर्घटना में हुई मौत का सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी मौत की जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। गोदियाल ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी एक महीना पिकनिक मनाने आये हैं। उनका उ उत्तराखंड से कोई ताल्लुक नही है।

गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने 2014 से झुठ बोलकर जनता को ठगा है। अच्छे दिन, 2 करोड़ नौकरी और अब 2047 तक रामराज्य लाने की बात कहकर जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अब भाजपा की ठगी में आने की जरूरत नहीं है। गोदियाल ने इस चुनावी जंग को 1982 के हेमवती नन्दन बहुगुणा के सत्ता के खिलाफ हुई चुनावी जंग से जोड़कर स्वंय के लिए आशीर्वाद मांगा। गणेश गोदियाल ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, स्वर्गीय सीडीएस विपिन रावत, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की खूबियों का भी अपने भाषण में जिक्र कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।

इस मौके पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, जीतराम, रणजीत रावत, विक्रम नेगी, एआइसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, संजय डबराल, कामेश्वर राणा, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुनील लिंगवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, खिर्सू की क्षेत्र प्रमुख भवानी गायत्री, पूनम तिवारी, भरत सिंह, आशीष नेगी, माेहित सिंह, सुदर्शन शाह, प्रमोद बिष्ट, रंजना रावत व कमला रावत आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *