देहरादून। पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुरादाबाद गिरफ्तार किया है। अपहर्ता नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार 16 फरवरी को परिजनों द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री 15 मार्च को करीब 3.00 बजे दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन कर पता लगा कि नाबालिग को संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है। पुलिस टीम द्वारा आज संदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गयी, जिस पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।