जयहरीखाल महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ – News Debate

जयहरीखाल महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कैम्प में अतिथि प्रशिक्षकों द्वारा रोवर्स रेंजर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा।

बुधवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डॉ. लवनी आर राजवंशी, जिला प्रशिक्षक आयुक्त गाइड शांति रतूड़ी व जिला संगठन आयुक्त स्काउट रूप चंद्र लखेडा द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अथितियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.डॉ. लवनी आर राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स का उद्देश्य ‘समाज सेवा’ है। रोवर्स रेंजर्स को व्यक्तिगत तथा संगठित रूप से त्याग व नि:स्वार्थ भाव से समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य करना होता है। उन्होंने इस प्रशिक्षण कैम्प के आयोजकों डॉ. अभिषेक कुकरेती व डॉ. विनीता सहित अतिथि प्रशिक्षकों का महाविद्यालय में स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय रेंजर्स प्रभारी डॉ. विनीता द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसपी मधवाल, बीएड विभागध्यक्ष डॉ.आरके सिंह, डॉ. भगवती पंत, डॉ.अर्चना नौटियाल, डॉ.शिप्रा, डॉ.नेहा व डॉ.बंदना ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *