एसओजी और आबकारी ने संयुक्त अभियान मे घर मे छिपाई लाखों की शराब पकड़ी – News Debate

एसओजी और आबकारी ने संयुक्त अभियान मे घर मे छिपाई लाखों की शराब पकड़ी

बागेश्वर(गोविंद मेहता) एसओजी और आबकारी ने संयुक्त अभियान मे एक घर से लाखों की शराब बरामद की है। होली और चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चौकसी कड़ी कर दी है। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे के निर्देश पर एसओजी टीम ने एक नशे के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जनपद पुलिस द्वारा चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह एवं उनकी टीम एवं लिकर मॉनिटरिंग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कपकोट के ग्राम कालो बदियाकोट निवासी सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू उम्र 35 वर्ष के घर/गौशाला में रखी भारी मात्रा में 26 पेटी, (04 पेटी बोतल XXX रम , 03 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम) कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,43,239.बताई जा रही है। एसओजी टीम द्वारा आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करके आरोपी को कपकोट पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहाँ आरोपी के विरुद्ध 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में भेज दिया गया है।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह, आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक आरपी चौसाली, आरक्षी रेखा,आरक्षी भुवन बोरा,आरक्षी संतोष सिंह, रमेश सिंह (ANTF) चालक राजेन्द्र कुमार, भूपेश सिंह, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *