देहरादून। बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने मंजूर कर लिया है। अब बदरीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई है और इस सीट पर लोकसभा के बाद चुनाव होंगे।
गौरतलब है कि रविवार को बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने इस्तीफा देकर दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। कांग्रेस ने राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देते ही उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।