श्रीनगर (चंद्रपाल सिंह चंद) विकास खण्ड खिर्सू की पट्टी चलणस्यूं के अंतर्गत ग्राम सरणा में देर रात्रि को गुलदार ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर दुधारू गाय को मार डाला। क्षेत्रीय ग्रामीण गुलदार की दहशत से काफी खौंफजदा हैं। गामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने व पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।
पट्टी चलणस्यूं स्थित ग्राम सरणा में बीती रात्रि गुलदार ने पशुपालक राम सिंह की गौशाला का दरवाजा तोड़कर दुधारू गाय को निवाला बना डाला। पशुपालक राम सिंह को सुबह गौशाला पहुंचने पर घटना का पता लगा। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डीएफओ पौड़ी, वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी रेंज नागदेव व वन दरोगा को दूरभाष के माध्यम से भेजी। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा जगदीश नेगी, वन दरोगा अरविंद रावत ने मय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। टीम द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक दुधारू गाय का पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाई की गयी।
ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में गुलदार का आतंक इतना फैला हुआ है कि आए दिन पशुपालकों की गाय व बकरी को गुलदार अपना निवाला बन रहा है। जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व भी ग्राम सरणा के विल्गरियू तोक में एक पशुपालक कि बकरियों को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों के मुताबिक जलेथा, बलोड़ी, सरणा, सुमाड़ी, ढिकवाल गांव व खोला में गुलदार रोज ही दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से आग्रह किया कि पीड़ित पशुपालक राम सिंह दूध बेचकर अपनी आजीविका चलाता था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पीड़ित को यथा शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है।