कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को रमजान माह की मुबारकबाद देते हुए रमजान पर्व को हर्षोल्लास, शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की। उन्होंने एक दूसरे को परस्पर सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। बैठक में रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सीओ विभव सैनी, कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव, नफीस अहमद, नूर आलम, ताजुद्दीन इदरीशी, अहसान आलम, विनय शर्मा, राजेश जदली, मुकेश मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक नगर निगम सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।