कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद) जनपद पौडी के सतपुली बाजार मे तेज आग भड़कने की खबर है। एक से फल, सब्जी, कास्मेटिक, अखबार पुलिस बूथ सहित आधे दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुई स्वाहा हो गयी।
पुलिस के साथ स्थानीय निवासी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का।पता नहीं लग पाया है। आग लगभग 7 बजे करीब भड़की है। पानी के टैंकर से लोग आग बुझा रहे है।