विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की जल्द ही तस्वीर बदलेगी। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से अब नए अड्डे का निर्माण होगा। स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार स्थित परिवहन निगम कार्यशाला में विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से बस अड्डे का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।
रविवार को परिवहन निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि ‘हमारा संकल्प विकसित भारत“ के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में कोटद्वार के क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। जिसके तहत वर्ष 1949 में बने परिवहन निगम के जीर्णशीर्ण हो चुके भवन का 9 करोड़ 99 लाख 47 हजार रुपये की लागत से पुनर्निमाण कर बस अड्डा बनाया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश के अनेक बस अड्डों का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे के बन जाने से स्थानीय निवासियों व यात्रियों को काफी सुविधाऐं मिलेगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम के एआरएम राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, कालागढ़ अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, सुनील गोयल, बबलू नेगी समेत भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।