देहरादून। भाजपा के पूर्ब विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे जानमाल का खतरा जताया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक यूपी के दुर्दांत अपराधियों को संरक्षण देकर उन्हें हरिद्वार मे पनाह दे रहे हैं। चैम्पियन ने आरोप लगाया कि खानपुर विधायक को प्रदेश के कुछ अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है और इसी कारण वह गंभीर अनियमितताएं करते आ रहे हैं। चैंपियन ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और खानपुर विधायक के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं, इसलिए हमारे परिवार को इनसे जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड में कुछ बड़े अधिकारी इनके अपने हैं और यह अधिकारी जानबूझकर अन्याय का समर्थन कर रहे हैं। चैम्पियन ने कहा कि विधायक को सीमित सुरक्षा मिलती हैं,लेकिन उनको अधिक सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अनियमितता पर ध्यान देने का आग्रह किया है।