देहरादून। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। विपक्षी कांग्रेस सहित कोई भी दल ज़मानत नहीं बचा पाया। धामी ने 54,121 वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को-3147, बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा में 372 मत पड़े।
किसी उप चुनाव मे इतने बड़े अंतर से सीएम की जीत एतिहासिक है। हालांकि विगत दिवस कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि उनके पास कांग्रेस का सिम्बल था और वह चुनाव लड़ी कांग्रेस नहीं। कांग्रेस की ओर से बड़े बड़े दावे चुनाव को लेकर किये जाते रहे,लेकिन धरातल पर पार्टी कितनी सक्रिय रही परिणाम से इसका आकलन किया जा सकता है। धामी की इतने बड़े अंतर से मिली जीत से भाजपा के लिये राहत की खबर है वहीं गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस के लिये यह जीत उसके भविष्य को लेकर कई सवाल छोड़ गई।