देहरादून- अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर के जी बहल द्वारा श्रीमद्भगवत गीता के अंग्रेज़ी काव्य में अनुवाद के प्रकाशन के लिए जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना के साथ ब्रिगेडियर के जी बहल अपने द्वारा अंग्रेज़ी काव्य रूप में अनुवादित गीता के प्रकाशन से पूर्व जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी के पास पहुंचे व उनको अनुवादित गीता अवलोकन के लिए सौंपी। अवलोकन के बाद स्वामी अवधेशानंद ने ब्रिगेडियर बहल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही उनके द्वारा किये गए गीता के अंग्रेज़ी काव्य रूपी अनुवाद का लाभ दुनिया के उन करोड़ों लोगों को होगा जिनकी मातृभाषा अंग्रेज़ी है । स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि गीता एक ऐसा अद्धभुत ग्रंथ है जो पूरी दुनिया के मानव जाति के लिए है व उसके संदेश शाश्वत हैं जो कल आज और आने वाले कल हमेशा एक जैसे ही सत्य रहेंगे। उन्होंने ब्रिगेडियर बहल को आशीर्वाद व गीता अंग्रेज़ी काव्य रूप अनुवाद के प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दी। स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने श्री धस्माना को अपने संदेशों की पुस्तिका फुटप्रिंट्स 2 भेंट की व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। श्री धस्माना के साथ डॉक्टर राजेन्द्र पराशर भी उपस्थित रहे।