देहरादून। नाबालिग को भगाकर ले जाने व उसके साथ दुराचार करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने बिहार से गिरफ़्तार कर नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना नेहरुकोलोनी मे 17 जनवरी को जोगीवाला निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कही चली गयी, जिसे उनके द्वारा काफी ढूंढा गया पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
नाबालिक युवती की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए गुमशुदा युवती के संबंध में जानकारी की गई तो उक्त युवती को गुड्डू साहनी नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व अन्य माध्यमों से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए गुड्डू पुत्र सुरेश साहनी निवासी चेलाहटाल थाना बंजरिया मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 21 वर्ष को पूर्वी चम्पारण बिहार से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिक युवती को बरामद किया गया। पूछताछ में युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की बात कही गयी, जिसके आधार पर अभियोग में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम
(1)उ0नि0 सतवीर सिंह चौकी प्रभारी जोगीवाला देहरादून
(2) उ० नि० स्मृति रावत विवेचक थाना नेहरु कॉलोनी
(3)कानि० 704 विपिन सेमवाल