प्राण प्रतिष्ठा पर संजय मेटरनिटी सेंटर करेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संजय मेटरनिटी सेंटर, देहरादून, उत्तराखंड की ओर से निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

संजय मेटरनिटी की निदेशक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री एवं प्रसूति रोग  विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय ने बताया इस आयोजित होने वाले शिविर में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं दी जाएगी और इसके साथ ही जो गर्भवती महिलाएं हैं उनको नॉर्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन डिलीवरी में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह शिविर 22 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

डॉ. सुजाता संजय के उत्कृष्ट सामाजिक एवं चिकित्सीय सेवाओं को देने के लिए वर्ष 2016 में भारत की 100 सशक्त महिलाओं में चुनकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *