कार-ट्रक की भिड़ंत मे उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के प्रभारी चिकित्सक की मौत – News Debate

कार-ट्रक की भिड़ंत मे उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के प्रभारी चिकित्सक की मौत

देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्ति नगर बैंड के समीप कार और डंपर की आमने- सामने की भिड़ंत मे कार सवार चिकित्सक की मौत हो गयी। मृतक चिकित्सक उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के प्रभारी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के हनुमंतपुरम निवासी चिकित्सक 54 वर्षीय डा. नीरज राय पुत्र गोरीशंकर राय सोमवार को ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे थे। कीर्तिनगर के समीप रामपुर मोड़ पर पहुंचते ही उनकी कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चिकित्सक नीरज राय घटना मे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसएसआई कीर्तिनगर कुंवर राम आर्या ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है वही चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *