देहरादून। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी वाली मांग पूरी करते हुए 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। अब राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42 के बजाय 46 फीसद की दर से मिलेगा। इसका लाभ सभी राजकीय कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अखिल भारतीय सेवा से जुड़े कार्मिकों को मिलेगा। यह लाभ कर्मचारियों और कार्मिकों को 1 जुलाई 2023 से मिलेगा।
कुछ समय पहले पदोन्नति समेत महत्वपूर्ण मांग पर आदेश जारी हो चुके हैं। अब सरकार ने आज महंगाई भत्ता सम्बंधी मांग पूरी कर दी है। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि 7वें वेतनमान का लाभ ले रहे सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा।
महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा होने से सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार ने आदेश में कहा कि जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता मिलने से कर्मचारियों को एक मुश्त एरियर के रूप में मिलेगा। जबकि जनवरी 2024 से हर माह सेलरी के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा।