देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी मे आज हुई पासिंग आउट परेड मे 343 कैडेट भारतीय सेना मे शामिल हो गए।परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली।
परेड में इस बार 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 यूपी से हैं और दूसरे नंबर पर उत्तराखंड के 42 कैडेट है। इसके अलावा राजस्थान 34 महाराष्ट्र 28, बिहार 27, हरियाणा 22 और पंजाब के 20 कैडेट भी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनें। अन्य राज्यों मे कर्नाटक 11, हिमाचल प्रदेश 14, जम्मू कश्मीर 10, पश्चिम बंगाल और केरल 9- 9, दिल्ली 8, मध्य प्रदेश के साथ झारखंड, उड़ीसा के 5-5, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और नेपाली मूल के भारतीय 4-4, नई दिल्ली और गुजरात के 2-2, जबकि तेलंगाना, मेघालय, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के 1-1 जीसी भी इसमें शामिल हुए।
मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।