देहरादून/उत्तरकाशी/ मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गयी महिला की पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
हादसा उत्तरकाशी जिले से है। भटवाड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम निसमोर की महिला बबीता महर धर्मपत्नी कृष्णपाल महर जंगल मे मवेशियों के लिये घास लेने गई थी। पहाड़ी से फिसलने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा घायल महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देख उसे एम्स के लिये रेफर कर दिया गया। घायलवस्था में महिला जब एम्स पहुंची तो वहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत महिला अपने पीछे दो अबोध बच्चे छोड़ गई। हादसे के बाद परिवार मे शोक व्याप्त हो गया।