वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति – News Debate

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

देहरादून। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। 1990 बैच की आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार  अपर मुख्य सचिव पद पर थीं। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

उत्तराखंड कैडर की 1990 बैच की वरिष्ठ आईएएस मनीषा पंवार ने 28 नवंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग ने अखिल भारतीय सेवाएं (डेथ कम रिटायरमेंट रूल्स) 1958 के नियम 16(2) के तहत तीन माह की नोटिस अवधि से उन्हें राहत दे दी है।

सचिव कार्मिक शैलेश बगोली के मुताबिक, उन्हें 30 नवंबर की दोपहर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है। बताया जा रहा कि वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। इस वजह से वे लंबी छुट्टी पर भी रही। आखिरकार उन्होंने वीआरएस ले लिया। 56 वर्षीय मनीषा पँवार का अभी 4 साल का सेवाकाल बचा था। मनीषा पँवार की छवि तेज तर्रार नौकरशाहों मे की जाती है।

गौरतलब है कि उनके पति 1991 बैच के आईएएस उमाकांत पंवार ने भी 2017 मे 9 वर्ष पहले वीआरएस ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *