निजी दवाइयों को जन औषधि केंद्र से बेचने का आरोप,सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
तीन दिन में कार्रवाई करने की मांग, सीएमएस के आश्वासन पर टाला आंदोलन
गरुड़ (नीमा बड़सीला) गरुड़ के जागरूक युवाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीके गुप्ता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनका का पुतला फूंककर विरोध जताया। युवाओं ने चिकित्सक पर अपनी निजी दवाई व प्रोटीन को जन औषधि केंद्र से बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने गरुड़ पहुंचे सीडीओ को ज्ञापन दिया। सीएमएस के आश्वासन पर युवाओं ने आंदोलन टाल दिया।
भकुनखोला के ग्राम प्रधान हिमांशु खाती के नेतृत्व में युवाओं ने बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीके गुप्ता का पुतला फुंका। युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएचसी बैजनाथ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यहां आए दिन मरीजों को दवाई नहीं मिलती है। उन्हें उंची कीमतों पर दवाईयां या तो चिकित्सक से खरीदनी पड़ती या फिर बाहर से लेनी पड़ती हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गुप्ता आए दिन अपनी मनमानी करते हैं, गरीब मरीजों को बाहर की दवाई लिखते हैं। एक्सरे मशीन के फिल्म प्रिंट न आने के बावजूद भी मरीजों से बिल कटवाते हैं। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की।
मौके पर पहुंचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने जन औषधि केंद्र के कक्ष में ताला लगा दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर प्रभारी चिकित्साधिकारी को नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बागेश्वर से पहुंचे सीएमएस डॉ देवेंश चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि तीन दिन के भीतर प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटा दिया जाएगा। आश्वासन के बाद आंदोलनकारी मान गए और आंदोलन स्थगित कर दिया। इस दौरान बसंत नेगी, संजय कुमार, मोहन कुमार, शंकर कुमार, जगदीश तिवारी, प्रकाश नेगी आदि उपस्थित थे। इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीके गुप्ता ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।