लैंसडौन। उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए श्री अग्रसेन सम्मान 2023 सहायक अध्यापक जगदीश राठी को दिया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) कोटद्वार द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर दिया गया।
रा. प्रा. वि कांडाखाल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत राठी द्वारा बेहतरीन शिक्षण के साथ इस वर्ष गणित विषय की जटिलताओं को आसान बनाने हेतु क्रियात्मक शोध भी किया जिसको जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल द्वारा इस वर्ष प्रकाशित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ में ब्लॉक मंत्री के रुप में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत राठी आम जन की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। उन्हें सामाजिक कार्यों हेतु डॉ भीम राव अम्बेडकर नेशनल अवार्ड, सेवा सम्मान अवॉर्ड, बी आर अम्बेडकर फैलोशिप अवार्ड, तथा टीचर आइकोनिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जगदीश राठी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर मनोज दास संयोजक,सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन, मनोज जुगरान अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,विकास आर्य अध्यक्ष शेल शिल्पी विकास संगठन, संजय कुमार अध्यक्ष अनुजाजजा शिक्षक एसोसिएशन,मदन कुमार शिल्पकार, अध्यक्ष अनुजाजजा एसोसिएशन,करम राम अध्यक्ष फेडरेशन,दीपक भंडारी प्रमुख जयहरीखाल,हेमलता नेगी मेयर कोटद्वार,सुरेश चंद जी प्रधान कांडाखाल,क्षत्रीय जनता,विद्यालय परिवार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।