देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने कार सवार युवकों द्वारा मोबाइल और कैश लूट प्रकरण का खुलासा करते हैं 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अंधेरी रात में लिफ्ट देने के बहाने युवक से लूट की थी। युवक को धमकाकर मोबाइल से की गई थी 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन भी कराया था।
पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को रात्रि बस अड्डे से लिफ्ट देकर करीब 1:30 बजे रानीपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित बाल मंदिर सेकेंडरी हाई स्कूल के पीछे मैदान में 02 कार सवार व्यक्तियों द्वारा युवक को धमकाकर 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करवाने तथा तत्पश्चात युवक से मोबाइल व नकदी लूट लेने के संबंध सम्बन्धी प्रकरण का कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए जुटी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करते हुए सेक्टर 5 स्टेडियम के पीछे से द्वारा 02 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कार मारूति आल्टो, लूटे गये सैमसंग मोबाइल व 18800/- नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपियों की पहचान जयदेव पुत्र राजेश निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर तथा देव कुमार पुत्र मुकेश कुमार के रूप मे हुई।