देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि धामी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के विकास के विजन को क्रियान्वित करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि कम समय के बाद भी धामी ने अथक प्रयास कर केंद्र सरकार के सहयोग से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता से संवाद स्थापित किया। इससे जनता का आशीर्वाद भी मिला और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला। डॉ निशंक ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर केंद्र से सामंजस्य बनाने मे उनकी कार्यकुशलता के कारण सभी विधायकों ने सहमति से उन पर दोबारा भरोसा जताया। डॉ निशंक ने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प धामी ने नेतृत्व मे निश्चित रूप से पूरा होगा। प्रधानमंत्री के विजन में आने वाला समय उतराखंड का है और यह प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों मे होगा।