देहरादून। विधान सभा मे हुई नियुक्तियों मे हुए घपले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।
विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने समिति के गठन और अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2001 से हुई भर्तियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय हाई लेबल कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी मे डी. के कोटिया, आईएएस सुरेन्द्र सिंह रावत तथा अवनेंद्र नयाल होंगे। इसके अलावा पदोन्नति के मामले मे विवादों मे आये विधान सभा सचिव मुकेश सिंघल जांच होने तक अवकाश पर रहेंगे। कमेटी 6 माह मे अपनी रिपोर्ट देगी।
स्पीकर ने कहा की वह युवा और युवतियों सहित किसी को भी निराश नही होने दूँगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हे कड़े फ़ैसले भी लेने होंगे और वह इसमे पीछे नही हटेगी। उन्होंने कहा की विधान सभा की गरिमा को बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं मे है।