देहरादून। राजधानी देहरादून के साँई मन्दिर के पास चार लोगों को कुचलने वाला युवक आमने भांजे को शाम सैर कराने के लिए निकला था और इसी दौरान हादसा हो गया। 22 वर्षीय वंश नामक युवक अपने जीजा की कार मे 12 वर्षीय भांजे को लेकर निकला था।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चला है कि गाड़ी की स्पीड 70- 75 किलोमीटर प्रति घंटे की उस वक्त थी। पुलिस ने हिट एंड रन सहित सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि एक परिचित की स्कूटी लेकर वंश ने पहले भांजे को घर पहुंचाया और फिर गाड़ी एक प्लाट मे खड़ी कर दिल्ली के लिए भाग गया। पुलिस विगत रात्रि ही पहले दिल्ली और पंजाब जाकर छानबीन कर रही थी। यह कार बिना राजिस्ट्रेशन के तीन लोगों को बिक चुकी थी और आखिरी मे देहरादून मे बिकी। परिजनों से वार्ता कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसे पकड़ लिया गया।
गौरतलब है कि राजधानी क्षेत्र मे सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। विगत वर्ष नवंबर माह मे ओएनजीसी चौक के पास भी तेज रफ्तार ने 5 छात्रों को काल के गाल मे समा दिया था। होली से पहले 4 घरों के दिये बुझने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है।