मदरसों मे बाहरी राज्यों के बच्चों के होने की होगी जाँच, सत्यापन के निर्देश – News Debate

मदरसों मे बाहरी राज्यों के बच्चों के होने की होगी जाँच, सत्यापन के निर्देश

देहरादून। बाहरी राज्यों के बच्चो को राज्य के मदरसों मे लाये जाने का पुलिस महानिरीक्षक,अपराध एवं कानून व्यवस्था ने द्वारा राज्य के सभी जिलों में मदरसों की गहन जांच के लिए निर्देश दिये हैं। इसमें अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान करना, उनके फंडिंग स्रोतों का सत्यापन करना और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के वास्तविक विवरण की जानकारी प्राप्त करना है।

जारी निर्देश मे सभी मदरसों के पंजीकरण तथा अवैध और बिना पंजीकरण के संचालित मदरसों की पहचान की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषकर बाहरी राज्यों से लाए गए बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा मदरसों को मिलने वाली फंडिंग के स्रोतों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय नीलेश आनन्द भरणे ने अवगत कराया गया कि  मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य में संचालित सभी मदरसों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। यह जांच प्रक्रिया बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है। जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे कानूनी ढांचे के भीतर कार्य करें। सभी जनपदों को एक माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *