देहरादून। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीख़ों की घोषणा कर दी है।
उत्तराखंड की भी रिक्त बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों के लिए कार्यक्रम घोषित हो गया है। मंगलौर सीट सिटिंग विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन से रिक्त हुई तो हाल ही मे बद्रीनाथ सीट विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से रिक्त हुई।
कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जून से नामांकन शुरू होगा और 26 जून को नाम वापसी की तिथि होगी। 10 जुलाई को बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान होगा। 13 जुलाई को दोनों सीटों की मतगणना तथा 15 जुलाई को नतीजे घोषित किये जायेंगे।
आयोग ने अलग अलग 7 राज्यों की 13 विधानसभा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।