लैंसडौन। पंजाब नेशनल बैंक लैंसडौन केवाईसी कराने पहुंचे खाताधारक विक्रम सिंह रावत 66 वर्ष की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। विक्रम लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और जी.के.पब्लिक इण्टर कॉलेज असनखेत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत थे। केवाईसी को कराने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित होने की अनिवार्यता के कारण उन्ह बैंक जाना पड़ा। बैंक पहुंचते ही उन्हें अटैक पड़ गया। आनन फानन में परिजन और गांववासी उन्हें संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार के लिए ले जाने लगे। आधे रास्ते डेरियाखाल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। बाद में जिन्हें अन्तिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम कोटद्वार ले जाया गया।
उनके साथ में उनके बेटे अभिषेक और शिवरतन, जयसिंह, सन्तूदास, राकेश, प्रेम सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।