–झिरोली थाने की पुलिस टीम और अन्य लोगों की मदद से तत्काल घायलों को भेजा अस्पताल
काफलिगैर। गोविंद मेहता। बागेश्वर,जिले के झिरोली थाना क्षेत्र में अल्मोड़ा मैग्नेसाइट माइन क्षेत्र के समीप एक बोलेरो टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बोलेरो वाहन सेUK 02.TA-1390अचानक झिरोली मैग्नेसाइट खान क्षेत्र के समीप वाहन में तकनीकी खराबी आने से अनियंत्रित होकर चट्टान से नीचे गिर गई। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना झिरोली पुलिस को दी, जिसके बाद झिरोली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, जहां घायलों को निजी वाहन से नजदीकी ताकुला अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त उपनिरीक्षक किशन सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश पन्त, प्रकाश जोशी सहित मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेजा जहां रास्ते में108 पहुंचने पर उन्हें फिर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया।बताया जा रहा है कि वाहन बागेश्वर से काफलिगैर जा रहा था। घायल यात्रियों में वाहन चालक नैन सिहं, दरवान सिंह पुत्र दुलब सिंह निवासी शिशाखानी, सूरज पुत्र हरीश लाल निवासी जोशी, सौरभ पुत्र सुंदर लाल निवासी नौगांव गरुड़ घायल हो गए थे। सभी घायलों का अल्मोड़ा जिले के ताकुला में इलाज चल रहा है।