ऋषिकेश। पुलिस ने पशुलोक बैराज से दो शव बरामद किये हैं। थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार टीम के साथ SDRF तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग के दौरान देखा गया कि बैराज के चैनल में 02 शव फंसे हुए है। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों शवों को बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दोनों शव पुरुष के है जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष एवं 15 से 20 दिन पूर्व डूबे हुए प्रतीत हो रहे है। नजदीकी थानों व पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है।