होम स्टे मे युवती की मौत की जांच एसटीएफ करेगी, 5 दिन मे देगी रिपोर्ट – News Debate

होम स्टे मे युवती की मौत की जांच एसटीएफ करेगी, 5 दिन मे देगी रिपोर्ट

निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर माने परिजन, किया अंतिम संस्कार

देहरादून। उत्तरकाशी के होम स्टे मे युवती की संदिग्ध मौत के मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गयी है। एसआईटी 5 दिन मे रिपोर्ट देगी।

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत संगमचट्टी से आगे कफलों गांव में स्थित होमस्टे में एक युवती का पंखे से लटकर मृत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार व कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया तथा युवती के कमरे को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 3 डॉक्टर जिसमे एक महिला डॉक्टर भी है के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गयी थी।

एसपी ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी को मजिस्ट्रेशियल जांच के आदेश हेतु पत्राचार किया गया है तथा घटना के अनावरण हेतु एसआईटी की टीम नियुक्त कर मौका मुआयना हेतु फोरेंसिक की टीम बुलायी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आम जनता के द्वारा आक्रोश व्यक्त कर युवती के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया जा रहा था। अलबत्ता सीओ अनुज कुमार व सीओ ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा मृतिका के परिजनों व आमजन से मिलकर उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अवगत कराते हुये निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया। जिसके उपरांत आज युवती के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी से युवती का शव लेकर अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *