देहरादून। थाना राजपुर रोड के अंतर्गत दून डिवाइन क्षेत्र मे रह रहे एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगा ली जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर आईटी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मनोज बंसल पुत्र ओम प्रकाश बंसल निवासी लेन न-1, दून डिवाइन आईटी पार्क, देहरादून, उम्र 71 वर्ष द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का कुछ माह पूर्व स्वर्गवास हो गया था तथा मृतक का पुत्र गुड़गांव में जॉब करता है। मृतक की एक पुत्री दून डिवाइन में ही रहती है। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।