देहरादून। पुलिस ने नहर से बरामद महिला और पुरुष के शव और मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। महिला और फौजी की मौत वाहन की टक्कर से हुई थी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को थाना वसंत विहार के अंतर्गत दरू चौक से आगे परवल रोड के किनारे नहर में महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। मृतकों की पहचान रिटायर्ड फौजी संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना, निवासी अंबीवाला, थाना वसंत विहार, उम्र 40 वर्ष व महिला हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीताम्बरपुर थाना वसंत विहार उम्र करीब 37 वर्ष के रूप में हुई। महिला घरों मे काम करती थी।
सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन करने पर ये जानकारी मिली कि हेमलता 26 नवंबर को सुबह लगभग 5.18 बजे रोज की तरह घर से काम करने के लिए निकली थी। वहीं संदीप मोहन धस्माना रोज की तरह सामान्यतः घूमने निकले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे डाक्टरों द्वारा दोनों की मृत्यु किसी भारी वस्तु से टकराने के कारण हुई है। इससे प्रथम दृष्टया किसी वाहन की टक्कर से दोनों की मृत्यु होना प्रकाश में आया। परिजनों द्वारा भी किसी पर कोई शक अथवा किसी से कोई रंजिश होना नहीं बताया गया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक को पंजीकृत किया। गया। आसपास के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. घटनास्थल के आसपास लगभग 200 लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली गई। इसी दौरान गाड़ी के कुछ पार्ट्स भी सड़क पर मिले। इससे जो जानकारी सामने आई उसमें पाया गया कि एक बुलेरो के सीसीटीवी फुटेज में वाहन की हेडलाइट दरू चौक पर सही पायी गयी. आगे राणा चौक के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर भी सही पायी गयी. वाहन का सत्यापन करने पर भी वाहन सही हालत में मिला। पुलिस लगातार गाड़ियों को तलाश रही थी कि तभी उसकी नजर में दूध ले जाने का काम करने वाला शाहरुख आया। उसकी गाडी का नंबर यूके-07-सीडी-0554 था। पुलिस ने शाहरुख को बुलाया और पूछताछ की. उसके द्वारा अलग-अलग समय पर खुद को अलग-अलग स्थानों पर होना बताया गया। इस पर उसके मोबाइल की लोकेशन निकालने पर उसका अन्य स्थान पर होने का पता लगा।
कड़ी पूछताछ मे उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि उसका नाम शाहरुख पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर है। 26 नवंबर के दिन ही वसंत विहार क्षेत्र में दूध बांटते समय सुबह 5:30 बजे के लगभग दरू चौक से परवल सड़क मार्ग की ओर जाते समय सड़क पर चल रही एक महिला व एक पुरुष उसके वाहन की बाई तरफ की हेडलाइट खराब होने के कारण उसे दिखाई नहीं दिये और वाहन की चपेट में आ गये। टक्कर लगने के कारण महिला सड़क किनारे नहर में गिर गई. दूसरा व्यक्ति सड़क के किनारे गिर गया। पकड़े जाने के डर से उसने सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को भी सड़क से खींचकर नहर में महिला के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।