देहरादून। वसंत विहार पुलिस ने गैस कम्पनी के कर्मचारी बनकर गैस पाइप लाइन लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिरो को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को इंदिरा नगर निवासी मोहित अरोड़ा ने थाना बसंत विहार को सूचना दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने पड़ोसी श्रीमती साधना तथा कल्पना पुंडीर अन्य लोगों से कंपनी के फर्जी कर्मचारी बनकर गैस पाइप लाइन के मीटर कलेक्शन के नाम पर 475 ₹475 की फर्जी रसीद काट कर धोखाधड़ी करने के संबंध में दी । पुलिस ने मामले मे जॉनी कुमार उर्फ सुखा पुत्र बाबूराम निवासी रामकरण थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, मोहन सिंह पुत्र जयपाल निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष तथा गुरनाम पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम मेहतपुर सती कला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को फर्जी रसीद बुक तथा फर्जी कंपनी की आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से तीन फर्जी आईडी कार्ड कंपनी के, एक फर्जी रसीद बुक तथा लोगों से वसूले गये 3585 रुपए बरामद किए गये।