देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह आरटीओ दफ्तर में आकस्मिक छापे में आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया और गैर हाजिर कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
सीएम के छापे के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। समय पर ऑफिस न आने वाले कर्मियों और अधिकारियो के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के चलते कई शिकायतें सीएम कार्यालय तक पंहुची थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों मे समय पर उपस्थिति और जन हित कार्यो को प्राथमिकता के साथ करने को समय समय पर अधिकारियो को निर्देश जारी किए जाते रहे हैं ।
मुख्यमंत्री के आरटीओ कार्यालय में पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। उपस्थिति रजिस्टर का सीएम ने निरीक्षण किया और अधिकांश काउंटर चेक कर वस्तु स्थिति जानी। हालांकि उन्होंने देर से पहुँँचने के लिए कर्मियों को 15 मिनट भी एक्स्ट्रा रखे और इसके बाद कार्यालय के गेट बंद कर दिए। वहीं आम दिनों की भांति परिसर मे घूमने वाले दलाल भी अपने दफ़्तर छोड़कर भागते दिखें।