पिथौरागढ़ मे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन चार नवंबर से – News Debate

पिथौरागढ़ मे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन चार नवंबर से

विभिन्न साहित्यकार और भाषा साहित्यकार करेंगे प्रतिभाग

बागेश्वर, (गोविंद मेहता)। कुमाऊनी भाषा को मात्र भाषा और आम जनमानस की बोली भाषा बनाने के लिए भाषाविद और साहित्कारों का तीन दिवसीय सम्मेलन पिथौरागढ़ में आयोजित होगा।

चार से छः नवंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में कुमाउनी साहित्य विधा और कुमाउनी भाषी साहित्यकार कुमाउनी भाषा के प्रचार प्रसार,भाषा को राष्ट्रीय पटल पर इसे क्षेत्रीय भाषा के रूप में राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने के लिए साहित्यकार संगठन सम्मेलन कर इसे उचित स्थान देने का प्रयास करेगा।राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा का 15वाँ सम्मेलन पिथौरागढ़ में होगा।

राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति के कार्यकारिणी सदस्य किशन सिंह मलड़ा ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से भाषा साहित्य प्रेमी प्रतिभाग कर कुमाउनी भाषा के विकास पर चिंतन मंथन करेंगे। जिसमें देश विदेश सहित कुमाऊ मंडल के विभिन्न जिलों के साहित्यकार, कवि,भाषाविद सहित जिले से डॉ. हेमचंद दुबे,रमेश प्रकाश पर्वतीय,डॉ. कुंदन सिंह रावत, समाजसेवी नरेंद्र सिंह खेतवाल, गोपाल सिंह बोरा,सहित अन्य साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने सभी लोगों से कुमाउनी भाषा के संरक्षण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस से कुमाउँनी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अपनी क्षेत्रीय भाषा को बोलचाल का माध्यम बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *