कफलखेत नारायणदेव वार्ड में गुलदार का आतंक, 7 मवेशियों को बनाया शिकार – News Debate

कफलखेत नारायणदेव वार्ड में गुलदार का आतंक, 7 मवेशियों को बनाया शिकार

लोगों में आतंक, वन विभाग से मुवावजे की मांग

बागेश्वर, (गोविंद मेहता) नगर पालिका क्षेत्र में गुलदार का आतंक है। नारायण देव वार्ड के कफलखेत में बकरियों का झुंड पास के करौल के धार में पालनीकोट के पास जंगल मे चरागाह के लिए गए थे, तभी जंगल मे गुलदार ने सात मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। सुबह से चरागाह को गई बकरियों के झुंड में सात बकरियां जब शाम को झुंड में नही आई तभी पशुपालक अपने मवेशियों की खोजबीन को निकले। काफी खोजबीन के बाद सात बकरियों में चार बकरियां मृत अवस्था में जंगल में बरामद हो गई ।

बकरियां कुंदन सिंह, धीरज रौतेला, अंकुर ड्योढ़ी,पूरन पांडे की बकरियां मृत हालत में जंगल मे मिली। जबकि कफलखेत निवासी शिवलाल शाह की दो जबकि खड़क सिंह कार्की की एक बकरी जंगल में जगह जगह खोजबीन के बाद अभी तक बरामद नही हो पाई है। वही एक साथ गुलदार द्वारा सात बकरियों को अपना शिकार बनाने से लोगों में गुलदार के आतंक का भय बना हुआ है। स्थानीय पूर्व सरपंच दरवान सिंह, कैलाश गड़िया, हरीश रौतेला, गोविन्द मेहता, मदन सिंह, चनी लाल वर्मा,परसीलाल वर्मा, सुंदर ड्योढ़ी, जगदीश ड्योढ़ी, चतुर सिंह, बसंत पांडे आदि ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर भय का पर्याय बन रहे गुलदार से निजात दिलाने और पशुपालको को तत्काल मुवावजा देने की मांग की। दूसरी ओर रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही रोकने के लिए गश्त बड़ाई जाएगी। मामले में अभी तक पशुपालकों की कोई लिखित शिकायत नही मिली है। विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *